झारखंड(Jharkhand): झारखंड में कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. सभी पार्टी अपनी तैयारी को तेज कर दी है. कांग्रेस में प्रत्याशियों की सूची लंबी हो गई है. एक-एक सीट के लिए दर्जनों नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इससे कांग्रेस आलाकमान के लिए भी प्रत्याशी का चयन करना, बड़ी चुनौती बन गया है. पिछले दिनों धनबाद जिले के बाघमारा, पुटकी और झरिया विधानसभा में हुए जनसंवाद अभियान कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की अंतर्कलह सामने आई थी. गुटबाजी के कारण दावेदार नेताओं के समर्थकों के बीच हाथापाई की तस्वीरें सामने आई थीं.
उधर धनबाद विधानसभा के लिए कांग्रेस के 57 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है. सभी खुद को मजबूत दावेदार बता रहे हैं. कोई पिछड़ा वर्ग होने की बात कह रहा है तो कोई न्याय यात्रा के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने पर राहुल गांधी द्वारा हस्ताक्षर किया टीशर्ट मिलने से खुश दिखाई दे रहा है. उसे लग रहा है कि राहुल गांधी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट मिलने से टिकट भी पक्का मिल जाएगा. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे मन्नान मलिक बुजुर्ग हो चुके हैं. उनका स्वास्थ्य भी अब ठीक नही है. जबकि पिछली बार मन्नान मलिक वर्तमान भाजपा विधायक राज सिन्हा को कड़ी टक्कर दिए थे. अब उस विकल्प को कांग्रेस पार्टी भी नया विकल्प तलाश रही है.
बता दें कि धनबाद विधानसभा से जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ,जिला कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा, मयूर शेखर झा, अभिजीत राज, अशोक सिंह,प्रभात सुरुलिया, वैभव सिन्हा, विजय सिन्हा, रणविजय सिंह , विजेंद्र सिंह , नवनीत कुमार ,सुंदर यादव सहित अन्य कई दावेदार हैं. हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने धनबाद की बाघमारा विधानसभा अंतर्गत श्यामडीह में जनसंवाद अभियान लक्ष्य कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक जलेश्वर महतो और कांग्रेस नेता रोहित यादव के समर्थकों के बीच नारेबाजी को लेकर विवाद बढ़ गया, जो कि मारपीट में तब्दील हो गई थी. इतना सब होने के बाद भी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा था कि इस बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है, जहां भी लड़ेंगे जीतेंगे.
NEWSANP के लिए झारखंड से कुंवर अभिषेक सिंह ब्यूरो रिपोर्ट