धनबाद वासियों ने पहली बार देखी जिला प्रशासन की ऐसी व्यवस्था…

धनबाद वासियों ने पहली बार देखी जिला प्रशासन की ऐसी व्यवस्था…

18 प्रमुख छठ घाटों पर मुस्तैद रहे 62 गोताखोर, मौजूद थी मेडिकल टीम

उपायुक्त ने जिले वासियों को दी लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

गहरे पानी से पहले की गई बैरिकेडिंग

धनबाद(DHANBAD):उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर लोगों की सुरक्षा के लिए जिले के छठ घाटों पर धनबाद वासियों ने पहली बार जिला प्रशासन की ऐसी व्यवस्था देखी। जिसमें जिले के प्रमुख छठ घाटों में जहां गोताखोर की टीम मुस्तैद रही, वहीं हर घाट पर मेडिकल टीम भी मौजूद रही। जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा सभी अंचल एवं प्रखंड में क्विक रिस्पांस टीम एक्टिव रही। छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए छठ घाटों पर गहरे पानी से पहले बैरिकेडिंग की गई।

लोक आस्था के महापर्व के अवसर पर छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए बेकारबांध के राजेंद्र सरोवर में 6, लोको टैंक में 3, खोखन तालाब 3, मनईटांड छठ तालाब 3, रानी बांध धैया 3, झरिया के राजा तालाब में 5, बिग बाजार के सामने सुगियाडीह तालाब 3, खुदिया नदी गोविंदपुर 1, छठ तालाब गोविंदपुर 2, विलेज रोड बड़ा तालाब गोविंदपुर 1, बड़ा जमुआ देवी मंडप के पास छठ तालाब 2, रानी तालाब पोद्दारडीह 3, पंचेत डैम के नीचे एमएच छठ घाट 1, खुदिया नदी छठ घाट दलदली 1, गोगना छठ घाट मैथन 6, राजा तालाब हरिहरपुर 6, सुंदर तालाब तथा नील कोठी तालाब पुटकी 4, लाल बंगला छठ घाट डूंगरी झरिया 5 एवं मोहलबनी छठ घाट में 5 सहित अन्य महत्वपूर्ण छठ घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की गई है।

छठ पूजा के अवसर पर 27 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से 28 अक्टूबर को छठ पर्व की समाप्ति तक कार्यपालक दंडाधिकारी श्री रवींद्रनाथ ठाकुर एवं कार्यपालक दंडाधिकारी श्री लाल बालकिशोर नाथ शाहदेव के नतृत्व में जिला कंट्रोल रूम कार्यरत है। जिला कंट्रोल रूम का फोन नंबर 0326 – 2311217 तथा 0326 – 2311807 है।

वहीं धनबाद, झरिया, पुटकी, गोविंदपुर, बलियापुर, निरसा, एगारकुंड, कलियासोल, तोपचांची, बाघमारा, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में क्विक रिस्पोंस टीम (कयूआरटी) एक्टिव है। जबकि धनबाद नगर निगम के कतरास, छाताटांड, धनबाद, झरिया, सिंदरी, बाघमारा अंचल तथा एगारकुंड, कलियासोल, पुटकी, तोपचांची, बलियापुर, निरसा, टुंडी, पूर्वी टुंडी, धनबाद, गोविंदपुर एवं चिरकुंडा नगर परिषद के महत्वपूर्ण तालाब व नदी किनारे स्थित छठ घाटों के लिए पदाधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मी प्रतिनियुक्त है।

छठ पर्व के अवसर पर सिविल सर्जन ने धनबाद अनुमण्डल क्षेत्र अन्तर्गत सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक, पारा मेडिकल टीम तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की है। साथ-साथ एगारकुंड, चिरकुंडा, रानी बांध पोद्दारडीह, टुंडी, तेतुलमारी, राजगंज सहित अन्य क्षेत्रों के छठ घाट पर मेडिकल टीम भी मौजूद है। धनबाद, झरिया तथा सिन्दरी के अग्निशमन पदाधिकारी अलर्ट मोड में है।

उपायुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से समस्त जिले वासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *