धनबाद(DHANBAD): धनबाद रेल मंडल के द्वारा कोचिंग डिपो में अत्याधुनिक लाँड्री के संचालन को प्रदर्शित किया गया जिसमे धनबाद रेल मंडल के कई अधिकारी मौजूद रहे..
वहीं रेल अधिकारी ने बताया की अत्याधुनिक विभागीय लाँड्री के संचालन से धनबाद रेल मंडल से सफर कर रहे यात्रियों का फायदा होगा अक्सर यात्री को चादर और बेडसीट को लेकर शिकायत रहती थी पर धनबाद रेल मंडल यात्रियों की शिकायत को देखते हुए अत्याधुनिक लाँड्री शुरू करने जा रही है …
जिससे धनबाद रेल मंडल के चादर और बेडसीट बहुत ही कम समय में धो कर तैयार कर देगी. जिससे यात्रियों को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा.
वहीं रेल अधिकारी बताया की अत्याधुनिक लाँड्री में अलग अलग मशीन लगाया गया है चादर के लिए अलग जो एक घंटा मे 900 चादर धोकर तैयार कर देगा वही कम्बल के लिए अलग मशीन है साथ ही साथ चादर को प्रेस करने का आधिनुक मशीन लगाया गया है जो कम समय में अधिक से अधिक चादर प्रेस करके तैयार कर देगा…
NEWS ANP के लिए धनबाद से विवेक की रिपोर्ट

