धनबाद(DHANBAD): रांची के कांके में जमीन घोटाला तथा इडी के नाम पर कथित वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार को धनबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) द्वारिका प्रसाद चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी के यहां छापेमारी की. लगभग 14 घंटे तक टीम ने झारुडीह स्थित आवास पर सर्च ऑपरेशन चलाया. धनबाद में पहली बार किसी प्रशासनिक अधिकारी के यहां इडी की कार्रवाई हुई. मिली जानकारी के अनुसार इडी की टीम रांची नंबर की इनोवा से पहुंची.
सुबह छह बजे पहले दो एवं बाद एक इनोवा से इडी के अधिकारी देव बिहार स्थित जगदंबा अपार्टमेंट में नौवें तल्ले पर पहुंची. टीम यहां डीटीओ के फ्लैट में गयी. इसके बाद बाहर सुरक्षा बल के जवान तैनात हो गये. पूरे ऑपरेशन के दौरान बाहर से किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी. सिर्फ इडी द्वारा जिन्हें बुलाया गया या फिर जिन्हें अंदर जाने की अनुमति मिली वही गये. छापामारी के दौरान अपराह्न 2.30 बजे के करीब एक निजी बैंक के तीन अधिकारी एवं कर्मी बुलाये गये. इसमें एक महिला कर्मी भी थी. शाम 7.40 बजे टीम तीन वाहनों से झारुडीह से निकल गयी.
होती रही तरह-तरह की चर्चा
इडी की छापेमारी के दौरान देव विहार स्थित विभिन्न अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को परेशानी हुई. कई लोग सकते में थे. साथ ही छापेमारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी.
NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पाण्डेय की रिपोर्ट