धनबाद(DHANBAD): धनबाद में विगत कई दिनों से समय बेसमय विद्युत आपूर्ति बाधित होने से निचले स्तर के व्यवसायी की परेशान हो रहे थे उक्त सम्बन्ध में झामुमो के वरीय नेता देबू महतो एक प्रतिनिधि मंडल विद्युत महाप्रबंधक से मिलकर उत्पन्न स्थिति से अवगत कर वार्ता सकारात्मक किया गया उक्त सम्बन्ध में श्री महतो ने बताया कि गोधर फिडर 1/2 को गर्मी को ध्यान में लेकर कई फिडर को संयुक्त किया जा रहा है तथा स्मार्ट मीटर के उपभोक्ता को विद्युत विभाग के स्थानीय कार्यालय से समपर्क कर J.V.B.N.L.O.E सर्वर से लिंक करने से विद्युत बिल सम्बन्धीत समस्या की समाधान हो रहा है श्री महतो ने कहा कि गर्मी को आहट को ध्यान में विभाग धनबाद मे विद्युत आपूर्ति सुचारु सुनिश्चित करें ताकि जिला में छोटी छोटी साइबर दुकानदार इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े व्यवसाय कुटीर उद्योग पर प्रभावित न हो तथा जनता को हेमंत सोरेन सरकार पर विश्वास बना रहे मौके पर रमेश कुमार महतो कालो साव मनोज कुमार यादव किशोर कुमार राजु साव अन्य थे.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

