धनबाद(DHANBAD):धनबाद में कांग्रेस पार्टी का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमे मंत्री डॉ.इरफ़ान अंसारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमें रंगों से तो प्यार है परन्तु रंग बदलनेवालों से प्यार नहीं है. हमें रंग बदलनेवाले लोग नहीं चाहिए.होली आपसी भाईचारे का त्योहार है.ज्यादा से ज्यादा रंग खेलिए और आपसी भाईचारे को मजबूत करिये.इन दिनों यूपी के संभल के एक सीओ के टिप्पणी पर देश भर में हो रही चर्चा पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि यूपी के पदाधिकारी समाज को निर्देशित करने का काम बिल्कुल न करें, एक पदाधिकारी होकर समाज को तोड़ने का काम करना अच्छी बात नहीं. अगर ऐसा पदाधिकारी झारखण्ड में होता तो मैं उसे नाप देता.अमन साहू एनकाउंटर मामले में मंत्री ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रही है. क्राइम कंट्रोल की जवाबदेही सरकार की होती है. क्राइम ज़ब बढ़ जाता है तो सरकार अपना स्टेप उठाती है.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने कहा कि उनके मंत्री बनने के बाद लोगों में यह विश्वास जगा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम होगा. चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डॉक्टर भी बहाल किए जा रहे हैं.अभी चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया है.उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना चाहते हैं. धनबाद में लगातार कांग्रेस चुनाव हार रही है. ज़ब सांसद और विधायक पार्टी के होते हैं तो कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है. 12 साल से बबसर पड़े कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने के सवाल पर कहा कि मामला कोर्ट में लंबित है.कोर्ट के जजमेंट का हमें इन्तेजार है कोर्ट पर भरोसा है जल्द ही जजमेंट आएगा और कॉंग्रेस कार्यालय खुलेगा.
NEWSANP के लिए धनबाद से विवेक की रिपोर्ट