धनबाद(DHANBAD): एंकर:– धनबाद में अहले सुबह बराती बस की चपेट में आकर नगर निगम के सफाईकर्मी बजरंगी भुइयां की मौत हो गयी जब्कि दो अन्य सफाईकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गयें।घटना धनबाद थाना क्षेत्र के बेकारबांध पुजा टाकिज के निकट की है। घटना के बाद नाराज सफाई कर्मियों ने सड़क जाम कर दिया है और कार्यवाई और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं ।
मौके पर स्थानीय पुलिस धनबाद सदर थाने की पुलिस पहुंची है और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि मृतक बजरंगी भुइंया बस्ताकोला का रहने वाला था,दोनो घायल सफाई कर्मी भी बस्ताकोला के ही रहने वाले हैं।धनबाद SNMMCHसे दोनों घायलों को रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया बस चालक बाईक को धक्का मारने के बाद मौके से फरार होने की कोशिश में पूजा टॉकीज के समीप से घसीटते हुए बेकारबांध तक जा पहुंचा,मौक़े पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है ।घटना की सुचना पाकर मौक़े पर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व पार्षद अशोक पाल पहुंचे हैं.सफाई कर्मियों में आक्रोष बेकारबांध के पार जगह जगह पर सड़क पर बैठे हैं सफाई कर्मी.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

