धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल के बस्ताकोला स्थित माइंस रेस्क्यू हेडक्वार्टर में 16 से 20 दिसंबर तक पांच दिवसीय खान सुरक्षा प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जाएगा। इसमें बीसीसीएल समेत देशभर की माइनिंग क्षेत्र की 30 से अधिक शीर्ष कंपनियां खदानों में होनेवाली दुर्घटनाओं में रेस्क्यू की अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) की देख-रेख में किया जाता है। डीजीएमएस ने इस बार मेजबानी की जिम्मेवारी बीसीसीएल को सौंपी है..
तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रतिभागिता के लिए खनन से जुड़ी कंपनियों से प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती हैं। इस बार प्रतिभागियों में कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों, सिंगरैनी, टाटा, टिस्को, लोहा, तांबा आदि खनिजों के खनन से संबंधित विभिन्न कंपनियों के शामिल होने की उम्मीद है।..
नई तकनीकों को जानने- समझने का मिलेगा मौका
प्रतियोगिता में भूमिगत और खुली खदानों में बचाव कार्य में उपयोग होनेवाली अत्याधुनिक मशीनों का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा। माइंस रेस्क्यू माइनिंग आपरेशन के सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक होता है। प्रतिभागी टीमों की तैयारी के स्तर से राहत या बचाव कार्य की सफलता का निर्धारण किया जा सकता है।बीसीसीएल को उदयपुर में मिले थे कुल चार पुरस्कार2022 में राजस्थान के उदयपुर में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उसके समापन सत्र में बीसीसीएल की मेजबानी में होने की घोषणा की गई थी। उदयपुर में बीसीसीएल को थ्योरी में दूसरा, सर्वश्रेष्ठ कप्तान व वैधानिक परीक्षण श्रेणी में तीसरा समेत कुल 4 पुरस्कार मिले थे। 34 टीमों के बीच बीसीसीएल ओवरऑल छठे स्थान पर रही थी..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट