धनबाद(DHANBAD): धनबाद में किन्नर समाज के दो गुट—छमछम देवी गुट और सुनैना किन्नर गुट—के बीच क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों के बीच कई दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है, और आए दिन मारपीट तथा आरोप-प्रत्यारोप की घटनाएँ सामने आ रही हैं। सोमवार को यह विवाद एक बार फिर उभरकर सामने आया, जब सुनैना किन्नर अपने कई साथियों के साथ अचानक रणधीर वर्मा चौक पहुंचीं और बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं। उनके बैठते ही सड़क पर जाम के हालात बन गए।
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने कई बार अनुरोध किया कि सड़क खाली कर दी जाए, लेकिन सुनैना किन्नर धरने से उठने को तैयार नहीं हुईं। बाद में धनबाद थाना की पुलिस भी पहुंची और समझाने का प्रयास किया, परंतु उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, वह धरने से नहीं उठेंगी।
सुनैना किन्नर का आरोप है कि छमछम देवी गुट उनके क्षेत्र में आकर परंपरा के विपरीत बधाई मांगने का कार्य करता है, और विरोध करने पर उनके लोगों के साथ मारपीट की जाती है। उनका कहना है कि बीते दिन भी उनकी एक साथी को बुरी तरह पीटा गया, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि दोषियों पर कार्रवाई होने तक उनका धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

