धनबाद (DHANBAD)धनबाद और कोयलांचल क्षेत्र में कर्मा पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इसी कड़ी में समाजसेवी कुंभनाथ सिंह प्रेम चंद नगर स्थित पुलिस लाइन पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।कर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित पारंपरिक कर्मा नृत्य को देखकर कुंभनाथ सिंह खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी नृत्य में भाग लिया।
उन्हें नृत्य करता देख स्थानीय लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई।इसके बाद कुंभनाथ सिंह चिरागोड़ा स्थित झारखंड मैदान पहुंचे, जहां केंद्रीय सरना समिति द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कुंभनाथ सिंह ने वहां आयोजित कर्मा पर्व के कार्यक्रम का आनंद लिया और उपस्थित जनसमूह को इस भाई-बहन के पर्व की शुभकामनाएं दीं..
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

