धनबाद(DHANBAD): धनबाद में अवैध कोयला खनन और बिक्री की सीबीआइ जांच शुरू हो गयी है. पिछले दिनों झारखंड हाइकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआइ जांच का आदेश दिया था. प्रारंभिक जांच में अवैध कोयला खनन और कारोबार से जुड़े लोग और पुलिस पदाधिकारी केंद्रीय जांच एजेंसी के रडार पर हैं.
बुधवार को धनबाद पहुंची सीबीआइ की टीम ने गुरुवार को भी कई कोल कारोबारियों और पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की. दरअसल, टीम कोयले के अवैध कारोबार का पिछले ढाई साल का आंकड़ा जुटा रही है. इतना ही नहीं, सीबीआइ ने जुलाई 2021 से लेकर एक जनवरी 2024 के बीच कोयला क्षेत्र के थानों में प्रभारी रहे अधिकारियों को नोटिस भेजा है. उन्हें सीबीआइ कार्यालय बुलाया गया है. सीबीआइ के रडार पर एक पूर्व पुलिस कप्तान भी हैं.
जिले के इन थानों पर है जांच एजेंसी की विशेष नजर सूत्रों के अनुसार, निरसा, कतरास, गोविंदपुर, बरोरा, कारोबारियों से सीबीआइ ने मांगी कई जानकारी. धनबाद के एक दर्जन से ज्यादा बड़े कोयला कारोबारियों से सीबीआइ की टीम ने गुरुवार को पूछताछ की. बताया जा रहा है कि सीबीआइ इनसे पता कर रही है कि वे कोयला कहां से उठाते थे और किन भट्ठों या मंडी में जाकर गिराते थे. केंदुआडीह, झरिया, चिरकुंडा, पुटकी, महुदा, सोनारडीह व बलियापुर के अलावा कुछ अन्य थानों में प्रभारी रहे अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है.
NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट