धनबाद(DHANBAD): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर धनबाद जिला प्रशासन की ओर से टाउन हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने महिलाओं से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न महिला सशक्तिकरण योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को संघर्ष से बचाने के लिए बेटियों की शिक्षा अनिवार्य है। यदि लड़कियां शिक्षित होंगी, तो वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकेंगी और समाज में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकेंगी।
कार्यक्रम का आयोजन ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत किया गया, जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया…इस अवसर पर 12 वीं कॉमर्स में गत वर्ष धनबाद जिला की टॉपर आने वाली छात्रा मुस्कान कुमारी चौरसिया को डीसी माधवी मिश्रा ने सम्मानित किया…
NEWS ANP के लिए नोरेन की रिपोर्ट…