धनबाद(DHANBAD):धनबाद SSP एचपी जनार्दनन के निर्देश पर बरवाड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने अपराध की रोकथाम हेतु विशेष गश्ती अभियान चलाया.. सिटी एसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गश्ती सह चेकिंग के क्रम मे बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम से मेमको जाने वाले रास्ते में सूनसान जगह पर संदिग्ध अवस्था में स्कार्पियो गाड़ी के खड़ा देखकर पूछताछ की गई तो पुलिस पार्टी को देखकर उक्त गाड़ी ड्राइवर भागने लगा। पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया। इसी बीच स्कार्पियो चालक द्वारा कुर्मीडीह गोलबर के पास बने स्पीड ब्रेकर को भी काफी तेजी से पार किया गया जिससे गाडी अनियंत्रित होकर डिभाईडर से टकराते हुए कुर्सीडीह से किसान चौक जाने वाले रास्ते पर पलट गई। गाड़ी पलटने के पश्चात 03 अपराधी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जबकि तीन व्यक्ति रात्रि एवं अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। तलाशी के क्रम में गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 01 देशी कट्टा ,02 जिंदा गोली, 02 मोबाईल एवं चोरी डकैती हेतु ताला ग्रिल को तोड़ने एव काटने में प्रयुक्त सामग्री तथा एक स्कार्पियो वाहन बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मियो में जामताड़ा का
जमाल अंसारी,एनुल अंसारी,बहारूद्दीन मियां शामिल है..इसमें जमाल पर जामताड़ा, गिरिडीह , देवघर में सात मामले दर्ज है,.. ऐनुल पर जामताड़ा गिरिडीह में चार मामला दर्ज है.. वहीं बहारुद्दीन पर देवघर,गिरिडीह और जामताड़ा में दो कांड दर्ज है…इन सभी अपराधियों पर डकैती, चोरी, अपहरण, वाहन चोरी और मवेशी चोरी का मामला दर्ज है
अपराधियों ने अपने स्वीकृति बयान में डकैती के लिए योजना बनाने की बात कही है । इनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी वन शंकर कामती समेत पुलिस कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें…
NEWS ANP के लिए विवेक के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

