धनबादDHANBAD)आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. कांग्रेस पार्टी द्वारा गठित झारखण्ड की स्क्रीनिंग कमिटी हजारीबाग के बाद शुक्रवार को धनबाद पहुंची.सर्किट हाउस में स्क्रीनिंग कमिटी ने सभी छह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी पेश करनेवाले करीब 200 दावेदारों से मिली . उन सभी दावेदारों से जानकारी ली. स्क्रीनिंग कमिटी में चेयरमैन गिरीश चोडनकर और सदस्य प्रकाश जोशी व पूनम पासवान हैं.यह स्क्रीनिंग कमिटी ने कार्यकर्ताओं से भी फीड बैक लिया.
स्क्रीनिंग कमिटी के आगमन को लेकर सर्किट हाउस में भारी गहमा गहमी रही. सभी दावेदार अपने – अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे.स्क्रीनिंग कमिटी पहले एक साथ सभी विधानसभा से ख़डी महिला उम्मीदवारों से मिली.इसके बाद विधानसभा वाइज दावेदारों से स्क्रीनिंग कमिटी ने वार्ता की. सदस्य पूनम पासवान ने बताया कि स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक प्रदेश स्तर पर हुआ करती थी यह पहली बार हुआ है कि राहुल गांधी के मार्गदर्शन में ग्राउंड लेवल पर स्क्रिनिंग कमिटी की बैठक की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में बोरो प्लेयर नही होगा. दावेदार अपने को ठगा महसूस नही करेंगे.जीतने वाले जो कैंडिडेट हैं जो जमीनी नेता हैं उन्हें ही पार्टी टिकट देगी.
धनबाद के छह विधानसभा में धनबाद विधानसभा क्षेत्र से लगभग 60 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है. उन सभी दावेदारों से स्क्रीनिंग कमिटी ने मुलाक़ात कर उनसे जानकारी ली.हर कोई चुनाव में उतरने का अपना वीजन साझा किया.पार्टी का समर्थित कार्यकर्ता होने का दावा प्रस्तुत किया.अपने को धनबाद सीट से एक ससख्त उम्मीदवार बताया.
झरिया सीट से सिटिंग एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि स्क्रीनिंग कमिटी हम सब के बीच आयी है और हर बार टिकट के लिए दावेदार दिल्ली की जो भाग दौड़ लगाते हैं उसे खत्म करने के लिए पार्टी ने यह एक बेहतर तरीका अपनाया है.झरिया सीट से कई और दावेदारों के सामने आने के मुद्दे पर कहा कि यह सभी का हक है और दावेदारी करने तो लोग आएंगे ही.
बाघमारा विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो,रणविजय सिंह, रोहित यादव भी स्क्रीनिंग कमिटी के समक्ष अपना साक्षातकार दिया. जनता के बीच अपनी लोकप्रियता को भी दर्शाया.
स्क्रीनिंग कमिटी धनबाद के बाद बोकारों जामताड़ा और गिरिडीह के दावेदारो से मिलकर रांची लौटेगी.इस तरह सभी जगह बैठके करने के बाद केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराएगी जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व टिकट देने पर अंतिम मुहर लगाएगी.
NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

