धनबाद. डाक जीवन बीमा योजना में धनबाद डिवीजन ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. शुक्रवार को धनबाद व बोकारो जिले में विशेष अभियान चलाकर यह उपलब्धि दर्ज की गयी. डाक विभाग ने दोनों जिलों के मुख्य और उप डाकघरों में चले इस अभियान में लक्ष्य पांच करोड़ रुपये के विरुद्ध पांच करोड़ 28 लाख 70 हजार 718 रुपये प्रीमियम अर्जित किया गया. वरीय डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि यह लक्ष्य धनबाद व बोकारो जिलों को मिलाकर मिला था. उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी डाककर्मियों का आभार प्रकट किया. कहा कि कर्मठता और टीमवर्क की बदौलत यह सफलता मिली. योजना की सफलता पर धनबाद मुख्य डाकघर में केक काटकर खुशी मनायी गयी.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

