धनबाद जिले के रोहड़ाबाँध सिंदरी, दुर्गा मंदिर, नियर पोस्ट ऑफिस, सिंदरी (धनबाद)में आयोजित किया गया एकदिवसीय रोजगार मेला…

धनबाद जिले के रोहड़ाबाँध सिंदरी, दुर्गा मंदिर, नियर पोस्ट ऑफिस, सिंदरी (धनबाद)में आयोजित किया गया एकदिवसीय रोजगार मेला…

सिंदरी(SINDRI): आज दिनांक 19 जनवरी को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद द्वारा रोहड़ाबाँध सिंदरी, दुर्गा मंदिर, नियर पोस्ट ऑफिस, सिंदरी (धनबाद) में एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस मेला में कुल 14 निजी क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें SIS LIMITED, AMAZING TECHEVENTS PVT. LTD., DHANBAD, FREEDOM EMPLOYABILITY ACADEMY (AAM FOUNDATION), VINAYAK OUTSOURCING WORKS PRIVATE LIMITED. ADANI SKILL DEVEPLOMENT CENTRE, DHANBAD एवं PREJHA FOUNDATION, RANCHI तथा अन्य कंपनियों में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिला | बताते चले की इस रोजगार मेले में कुल 106 अभ्यर्थियों को चयनित कर सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। जिससे वे अपने कैरियर को एक नई दिशा प्रदान कर सकें। रोजगार तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद एक नई दिशा दिखा रही है, जिसमें अलग-अलग योग्यताधारी रोजगार मेला के जरिए रोजगार प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक (नियोजन) धनबाद, पदमा कुमारी के द्वारा बताया गया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला एवं भर्ती कैम्प का आयोजन कर निबंधित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। रोजगार के अवसर से जुड़ने हेतु स्थानीय उम्मीदवार रोजगार पोर्टल https://jharniyojan.jharkhand.gov.in में अपना निबंधन स्वयं अथवा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में उपस्थित होकर कर सकते है।

मौके पर पदमा कुमारी, सहायक निदेशक (नियोजन), धनबाद, जय प्रकाश गुप्ता, सूरज कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक, प्रशान्त गोयल, विवेक कुमार साव, संजय कुमार साव एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।

NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *