धनबाद(NIRSA): कोयलांचल धनबाद के मैथन डैम स्थित गोगना छठ घाट सूर्य मंदिर के समीप झारखंड एवं बंगाल से आये लगभग 40 कलाकारों ने सोमवार की सुबह 110 फिट कैनभस पर अपने कला का प्रदर्शन किया। इस संबंध में डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक तरुण भंडारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल एवं झारखंड के दर्जनों कलाकार कैनवस पर अपनी कला का प्रदर्शन किए। इसका मुख्य उद्देश्य है पर्यावरण एवं पेड़ पौधे को सुरक्षित रखना एवं लोगों को जागरूक करना है। वही इंटरनेशनल आर्टिस्ट भास्कर घोष ने बताया कि फिलहाल दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है..
ऐसे में हर व्यक्ति को पेड़ पौधे सुरक्षित रखना हमसब की जिम्मेवारी बनती है। हम लोग कल के माध्यम से लोगों को यह दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि लोग पेड़ पौधे को नष्ट न करें और वातावरण को सुरक्षित रखें। उन्होंने सभी से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग पेड़ लगाए और उन्हें अपने बच्चों की तरह देखभाल करें। कलाकारों की चित्रकला को देखने के लिए स्थानीय लोगों एव पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग कलाकारों के खूब सराहना की…
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…