धनबाद (DHANBAD): धनबाद के जिला और सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह का रविवार को निधन हो गया. वह अशर्फी अस्पताल में इलाजरत थे. जानकारी के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. बता दें कि जिला व सत्र न्यायाधीश बिहार के मोतिहारी जिले के मूल निवासी थे. उनका जन्म 15 मार्च 1970 को हुआ था. जज सुजीत सिंह के आकस्मिक निधन से कोर्ट परिसर में शोक की लहर है. न्यायालय के वरिष्ठ वकीलों ने भी सुजीत कुमार सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

