धनबाद के असर्फी अस्पताल में पहली बार: 11 साल की बच्ची के पेट से सुरक्षित निकाला गया नुकीला हेयर पिन…

धनबाद के असर्फी अस्पताल में पहली बार: 11 साल की बच्ची के पेट से सुरक्षित निकाला गया नुकीला हेयर पिन…

धनबाद(DHANBAD): कतरास की 11 वर्षीय बच्ची गलती से एक लंबा और नुकीला हेयर पिन निगल गई थी, जिससे उसकी जान को गंभीर खतरा हो सकता था.

समय रहते असर्फी हॉस्पिटल लिमिटेड, धनबाद पहुँचने के बाद एक जटिल और दुर्लभ प्रक्रिया के जरिए उसकी जान बचा ली गई.

असर्फी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. आकाश दीप ने अत्याधुनिक ब्रोंकोस्कोप तकनीक की मदद से हेयर पिन को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला, यह धनबाद में इस तरह का पहला सफल केस है.
अब बच्ची पूरी तरह खतरे से बाहर है, स्वस्थ है और अपनी सामान्य दिनचर्या फिर से शुरू कर चुकी है.

इस ऐतिहासिक सफलता के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में:
हरेंद्र सिंह – CEO, असर्फी हॉस्पिटल लिमिटेड
शुभांशु रॉय – President (Growth & Development)
डॉ. आकाश दीप – Senior Consultant (Pulmonology)
उपस्थित रहे.

CEO हरेंद्र सिंह ने कहा:
हर बच्चे की जान हमारे लिए अनमोल है,असर्फी हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम, आधुनिक तकनीक और त्वरित निर्णय के कारण आज यह बच्ची सुरक्षित है.

हमारा लक्ष्य है कि झारखंड के लोगों को महानगरों जैसी चिकित्सा सुविधाएँ यहीं उपलब्ध हो.

असर्फी हॉस्पिटल लिमिटेड लगातार दुर्लभ और जटिल मामलों में भी उत्कृष्ट इलाज देकर झारखंड में भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवा का प्रतीक बनता जा रहा है.

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *