धनबाद के अभिमन्यु टिबड़ेवाल बने स्टेट टॉपर, आईआईटी बॉम्बे से करना चाहते हैं बीटेक…

धनबाद के अभिमन्यु टिबड़ेवाल बने स्टेट टॉपर, आईआईटी बॉम्बे से करना चाहते हैं बीटेक…

धनबाद(DHANBAD): रांची-एनटीए की ओर से मंगलवार को जेईई मेन-2025 सेशन-1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया. राजधानी रांची समेत झारखंड के विद्यार्थियों ने परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, अभिमन्यु टिबड़ेवाल को 99.99 परसेंटाइल मिले हैं. वह झारखंड के टॉपर हैं. वे आईआईटी बॉम्बे से बीटेक करना चाहते हैं. यश कुमार और साहिल आकाश को 99.98 परसेंटाइल मिले हैं. इसके अलावा लवण्या भाष्कर को 99.73, अर्णव पांडेय को 99.94 और विनेश को 99.93 परसेंटाइल मिले हैं. लवण्या भाष्कर गढ़वा की रहनेवाली हैं. धनबाद के आदित्य मिश्रा को 99.933 परसेंटाइल मिले हैं, जबकि विशेष को 99.23 परसेंटाइल मिले हैं.

दो पालियों में हुई थी परीक्षा

जेईई मेन-2025 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी तक दो पालियों में आयोजित की गयी थी. इसके लिए रांची में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इन केंद्रों पर करीब 10 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा के बाद एनटीए की ओर से उत्तर कुंजी जारी कर आपत्ति मांगी गयी थी. आपत्ति निराकरण के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.

आईआईटी बॉम्बे से बीटेक करना चाहते हैं अभिमन्यु

मोंटफोर्ट एकेडमी, राजगंज के छात्र अभिमन्यु टिबरेवाल ने जेईई मेन में 99.996 परसेंटाइल स्कोर करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. अभिमन्यु ने इस स्कोर के साथ राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा टॉपर्स की सूची में अभिमन्यु को 22वें स्थान पर रखा गया है. उसने 10वीं तक की पढ़ाई धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच से की थी. 10वीं बोर्ड में उसे 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए थे. अभिमन्यु अपने माता-पिता के साथ एलसी रोड स्थित गार्डेन सिटी अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके पिता अमित टिबरेवाल व्यवसायी हैं, जबकि मां पूनम टिबरेवाल गृहिणी हैं. वे आईआईटी बॉम्बे से बीटेक करना चाहते हैं.

जेईई मेन-2025 की टॉपर्स लिस्ट

नाम—–परसेंटाइल
यश कुमार—–99.98
साहिल—–99.98
उज्ज्वल आदित्य—–99.98
अर्णव पांडेय—–99.94
आदित्य मिश्रा—–99.93
शौर्य शर्मा—–99.91
तेजस तनय—–99.83
आदित्य भारद्वाज—–99.83
मो इब्राहिम—–99.83
रवि—–99.78
सार्थक—–99.78
आदित्य शिवम—–99.77
आरुष बनर्जी—–99.76
आकाश साहू—–99.75
लावण्या भाष्कर—–99.73
रुद्राक्ष राय—–99.71
दिव्यांश पांडेय—–99.69
प्रिंस कुमार पांडेय—–99.65
वेद प्रकाश—–99.60
त्रिदश प्रसाद—–99.51
शौर्य संस्कृत—–99.40
अतिन गौरव—–99.35
अभिनय—–99.24
दीपांशु सिंह नेगी—–99.24
अक्षांश कुमार—–99.23
आर्यन सिन्हा—–99.23
विशेष—–99.23
शौर्य विजय—–99.07
रणक—–99.06
हितेश कुमार सिंह—–99.02

NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *