धनबाद की बेटी अंकिता बनर्जी ने एमएस इंडिया 2025 रनरअप का खिताब जीता…

धनबाद की बेटी अंकिता बनर्जी ने एमएस इंडिया 2025 रनरअप का खिताब जीता…

धनबाद(DHANBAD): धनबाद की बेटी अंकिता बनर्जी ने नई दिल्ली में 29 मार्च को आयोजित इंडिया के सबसे बड़े कंपीटीशन मिस एंड मिस्ट्रेस इंडिया कॉन्टेस्ट 2025 के नेशनल लेवल में भीजी एमएस इंडिया रनरअप का खिताब जीत कर धनबाद समेत झारखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।इसी सफलता के संदर्भ में मंगलवार को धनबाद क्लब में प्रेस वार्ता कर अंकिता ने अपनी परफॉर्मेंस की शानदार सफलता के पीछे की गई मेहनत तथा सारे शुभचिंतकों एवं धनबाद वासियों के आशीर्वाद के बारे में विस्तृत रूप से बता कर सभी का आभार प्रकट कर हार्दिक धन्यवाद दिया।अंकिता ने कहा देश भर की प्रतिभाओं के बीच चार दिनों तक कड़ी मेहनत कर सेकंड रनर अप का खिताब जीत कर अपने आप को गौरांवित महसूस कर रही हूं। साथ ही इस प्रतिष्ठित खिताब को जीत कर अपने माता पिता और धनबाद का नाम पूरे देश में रोशन कर बहुत ही खुशी मिली है। भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में और कड़ी मेहनत कर बड़ी उपलब्धियां को प्राप्त करने का भरसक प्रयास करेगी।अंकिता बनर्जी के पिता प्रीतम बनर्जी ने कहा बचपन से ही अंकिता कला के क्षेत्र में बहुत प्रतिभाशाली रही है उसके लगन, हमारे प्रयास और प्रोत्साहन एवं आप सभी के आशीर्वाद से सफलता का यह मुकाम हासिल कर धनबाद की बेटी ने पूरे झारखंड का देश में नाम रोशन किया है.ये अंकिता की सफलता के साथ हमारे सारी बेटियों के सफलता का जश्न मनाने का मौका है ताकि अंकिता के साथ सारे धनबाद की बेटियों का मनोबल बढ़े। मेरी यही शुभकामनाएं हैं कि अंकिता और धनबाद की सभी बेटियां अपने मनपसंदीदा क्षेत्रों में आगे बढ़े और धनबाद का नाम पूरे देश और विदेश में रोशन करें। प्रेस वार्ता में अंकिता बनर्जी के पिता प्रीतम बनर्जी और माता गीताली बनर्जी,चंदन मोइत्रा,लीना मोइत्रा,सागर बनर्जी,प्रणब थे।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *