धनबाद(DHANBAD): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज समाहरणालय परिसर से धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह जागरकता रथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों पर 31 जनवरी 2026 तक भ्रमण करते रहेगी और लोगो को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करते रहेगी।
वही आज के इस कार्यक्रम में धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन के अलावे धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएफओ विकास पालीवाल , ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार भी शामिल रहे।वही इस मौके पर धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन से लोगो से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनाओ में कमी आ सके।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

