दो लाख का इनामी दुर्गा सिंह उर्फ पंजरी समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार…

दो लाख का इनामी दुर्गा सिंह उर्फ पंजरी समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार…

सभी उग्रवादी कामडारा में आपराधिक घटना को अंजाम देने की नियत से से घूम रहे थे.

रांची(RANCHI): छापामारी टीम ने सभी उग्रवादियों को कामडारा के मुरूमकेला तेतरटोली में पकड़ा. 13 गुम 11 में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते एसपी, अन्य पुलिस पदाधिकारी व गिरफ्तार उग्रवादी. प्रतिनिधि, गुमला गुमला पुलिस ने कामडारा थाना क्षेत्र के मुरुमकेला तेतरटोली के पास से दो बाइक में तीन पीएलएफआइ के उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. उक्त मामले को लेकर एसपी शंभु कुमार सिंह ने बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. एसपी ने बताया कि गत 12 मार्च को रात्रि 10:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि कामडारा थाना क्षेत्र के मुरुमकेला तेतरटोली में पीएलएफआई संगठन के उग्रवादी थाना क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के नियत से घूम रहे हैं. इसकी सूचना के संबंध में गुमला जिला के क्यूआरटी टीम तथा एसएसबी 32 बीएन की क्यूआरटी टीम को एसडीपीओ बसिया नाजिर अख्तर के नेतृत्व में छापेमारी के लिए निर्देशित किया गया. एसपी ने बताया कि छापेमारी के क्रम में मुरुमकेला तेतरटोली के समीप दो बाइक में संदिग्ध व्यक्तियों को सवार होकर आते देखा गया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर बाइक में सवार व्यक्ति जंगल की ओर भागने लगा. जिसमें से एक बाइक में सवार व्यक्ति जंगल की ओर भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे बाइक में बैठे तीन व्यक्तियों को पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. गिरफ्तार व्यक्तियों में पीएलएफआइ के केंद्रीय कमेटी सदस्य जमाकेल लापुंग निवासी दुर्गा सिंह उर्फ पंजरी सिंह, पीएलएफआई का एरिया कमांडर जरियागढ़ खूंटी निवासी कलेश्वर हजाम उर्फ टेम्पू हजाम व ओरमांझी निवासी राजकुमार सिंह शामिल है. एसपी ने बताया कि उपरोक्त उग्रवादियों में दुर्गा सिंह उर्फ पंजरी सिंह दो लाख रुपये का इनामी उग्रवादी है, जबकि कलेश्वर हजाम पर पूर्व में दूसरे थाना में आपराधिक मामले में जेल जा चुका है. गिरफ्तार उग्रवादियों से एक रेगुलर डबल बैरल राइफल, एक देशी रिवॉल्वर, आठ जिंदा गोली, प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का तीन पर्चा, एक मोबाइल व एक बाइक बरामद हुआ है. छापेमारी टीम में बसिया एसडीओ नाजिर अख्तर, पुअनि शशि प्रकाश, पुअनि महेश कुमार साव, एएसआइ डीजी धनवीर सिंह मनहास, गुमला जिला बल क्यूआरटी टीम, एसएसबी 32 बीएन क्यूआरटी टीम शामिल थे. बरामद मोबाइल से पुलिस को बहुत ही बड़ी सफलता हासिल होने की संभावना है : एसपी एसपी ने कहा कि दुर्गा सिंह के पास से बरामद मोबाइल से पुलिस को बहुत ही बड़ी सफलता हासिल होने की संभावना है. वहीं पुलिस के इस कार्रवाई से पीएलएफआइ का कमर पूरी तरह से टूट चुका है. गिरफ्तार दुर्गा सिंह पीएलएफआई का संस्थापक सदस्य है, जो वर्तमान में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के जेल जाने के बाद पूरे संगठन का नेतृत्व कर रहा था. दुर्गा सिंह के विरुद्ध गुमला सहित अन्य जिलों में 18 मामले दर्ज है. गुमला पुलिस नक्सलियों से अपील करती है कि झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर समाज के मुख्यधारा में शामिल हो.

NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *