कुलटी(WEST BENGAL):आसनसोल के कुलटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौरंगी पुलिस फाड़ी अंतर्गत डिबुडीह चेकपोस्ट के पास स्थित एक एकड़ 39 सतक जमीन को लेकर दो पक्षों में गंभीर विवाद छिड़ गया। इस विवाद की वजह से इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
जानकारी के अनुसार, विवादित जमीन पर जेसीबी मशीन से लेवलिंग और साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा था, जिसके विरोध में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
दोनों पक्षों का दावा:
एक पक्ष से दुर्गा दास पाल का कहना है कि यह जमीन उनके पूर्वजों की है, और इसका कानूनी दस्तावेज भी उनके पास मौजूद है। वहीं दूसरे पक्ष के अछूत राय का दावा है कि इस जमीन का एक हिस्सा उनका भी है, और वह भी अपने पास वैध कागजात होने की बात कर रहे हैं।
अछूत राय के अनुसार, उन्होंने जेसीबी मंगवाकर अपनी जमीन की सफाई इसलिए शुरू की थी ताकि आगे कोई निर्माण कार्य या बिक्री की जा सके। वहीं दुर्गा दास का आरोप है कि अछूत राय फर्जी दस्तावेजों के सहारे बलपूर्वक कब्जा जमाना चाहते हैं।
पहले से लागू है धारा 144
दिलचस्प बात यह है कि इस जमीन पर पहले से ही धारा 144 लागू है, बावजूद इसके बिना अदालत या प्रशासनिक आदेश के जेसीबी चलाया गया। दुर्गा दास ने इसकी शिकायत कुलटी थाना और चौरंगी पुलिस फाड़ी में की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी को रुकवा दिया।
पुलिस की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने अछूत राय को स्पष्ट रूप से कहा कि यदि उन्हें कोई कार्य करना है तो या तो दुर्गा दास से आपसी समझौता करें या फिर अदालत से आदेश प्राप्त करें। अन्यथा किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि की स्थिति में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

