धनबाद(SINDRI): दो दिवसीय 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का समापन 26 जनवरी को गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी के यज्ञ स्थल में विराट दीप यज्ञ से हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि एफ.सी.आई.के जी एम विजय चौधरी,एफ सी आई एल के सम्पदा पदाअधिकारी देवदास अधिकारी, कल्याण जी डॉ. दत्ता एवं मदर टेरेसा उच्च विद्यालय के संस्थापक राधेश्याम मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थिति थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी के प्राचार्य महोदय सुनील कुमार पाठक जी द्वारा धर्म-ध्वजारोहण के साथ हुआ। एवं राष्ट्रीय ध्वज ट्रस्ट मंडल की सम्माननीय बहन किरण लोहानी के द्वारा फहराया गया..
जिला समन्वयक एवं बस्ताकोला शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी तथा जीतपुर शक्तिपीठ के ट्रस्टी अनिल कपिला जी ने कर्मकांड प्रशिक्षण को गति देने वाली प्रशिक्षक मनोरमा बहन (इसरी)एवं बाल संस्कारशाला को संचालित करने में अग्रणी लक्ष्मी बहन (मार्शलिंग यार्ड प्रज्ञापीठ) को मंत्र चादर एवं गुरुदेव के तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। आदिवासी लोक कलाकारों द्वारा संथाली लोकनृत्य की प्रस्तुति के साथ-साथ कार्यक्रम का मुख्य केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार से पधारें प्रसिद्ध गायक श्री अविनाश कर्ण जी की भजन-संध्या रही। उनकी ‘मेरा मन पंछी बोले’, हम कथा सुनाते शांतिकुंज युगधाम की, कलयुग वाणी, नया युग चला आ रहा है, इत्यादि भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं ने खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम का समापन भंडारा एवं प्रसाद वितरण से हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट मंडल एवं युवा मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही..
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट