जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के कामारगोड़ा स्थित नाले के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस को मृतक की लाश एक खजूर के पेड़ से बरामद हुई. उसकी पहचान जमशेदपुर के सोनारी निवासी शिवम कुमार सिंह (22) के रूप में हुई है. युवक की हत्या तेजधार वाले हथियार (चापड़) से सिर और गला काटकर की गई है. शव के पास से पुलिस ने शराब की बोतल, सिगरेट का डब्बा, कोल्ड ड्रिंक्स, पानी की बोतल और एक सीडी डीलक्स बाइक (JH05AJ-5268) को बरामद की है.
जांच में जुटी पुलिस
सोनारी के युवक शिवम कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बरामद सामान से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस युवक के फोन डिटेल्स भी खंगाल रही है. जानकारी के मुताबिक बीते रात शिवम अपने किसी करीबी दस्तों के साथ पार्टी करने के लिए कामारगोड़ा आया था. जहां पार्टी करने के बाद तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई. शिवम का पूरा शरीर खून से लतपथ था.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा (binha) ने बताया कि गर्दन काटकर युवक की हत्या की गई है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.
NEWSANP के लिए जमशेदपुर से ब्यूरो रिपोर्ट