कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन में टुकड़ी की कमान संभाली. जानें उन्हें कितनी सैलरी मिलती है और 8वें वेतन आयोग से उनकी आय में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है.
भारतीय सेना में कुछ नाम केवल रैंक से नहीं, बल्कि अपने जज्बे और काम से पहचाने जाते हैं. ऐसा ही एक नाम हैं कर्नल सोफिया कुरैशी, जो भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन में टुकड़ी की कमान संभाली थी. अपने नेतृत्व, साहस और समर्पण से उन्होंने न केवल देश की बेटियों को प्रेरित किया है, बल्कि सेना में महिलाओं की भूमिका को भी एक नई दिशा दी है. अब सवाल यह उठता है कि कर्नल सोफिया कुरैशी को भारतीय सेना में कितनी सैलरी मिलती है?
कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी?
भारतीय सेना में कर्नल रैंक पर कार्यरत अधिकारी को मासिक वेतन लगभग 1,30,600 रुपये मिलता है. इसके अलावा उन्हें 15,500 रुपये मिलिट्री सर्विस पे भी दी जाती है. यानी कुल मिलाकर उनकी सैलरी 1.45 लाख रुपये से अधिक हो जाती है. इसके अलावा, सरकार की ओर से आवास, ट्रांसपोर्ट, राशन और अन्य सुविधाओं के लिए अलग से भत्ते भी दिए जाते हैं.
8वें वेतन आयोग से क्या होगा फायदा?
सरकार आने वाले समय में 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू कर सकती है, जिसकी शुरुआत जनवरी 2026 से संभव मानी जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे सेना के अधिकारियों की सैलरी में 25% से 30% तक बढ़ोतरी हो सकती है. इसका मतलब है कि कर्नल सोफिया कुरैशी की मौजूदा सैलरी 1.45 रुपये लाख से बढ़कर 1.80 लाख रुपये या उससे अधिक हो सकती है. हालांकि सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

