देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से सिंदरी पद्धारी तीन छात्राओं के छः दिवसीय कार्यक्रम के बाद धनबाद बस्ताकोल गायत्री मंदिर के लिए की प्रस्थान। लोगों ने स्वागत पूर्ण किया विदाई…

देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से सिंदरी पद्धारी तीन छात्राओं के छः दिवसीय कार्यक्रम के बाद धनबाद बस्ताकोल गायत्री मंदिर के लिए की प्रस्थान। लोगों ने स्वागत पूर्ण किया विदाई…

धनबाद(DHANBAD): देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आई छात्राओं ने दिनांक 18/12/25 से 23/12/2025 तक छः दिवसीय कार्यक्रम के पश्चात आगामी कार्यक्रम हेतु बस्ताकोला (धनसार) धनबाद के लिए प्रस्थान हुई। हरिद्वार से आई छात्राओं के आगमन एवं विदाई के समय गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए, परिवार के परिजन उषा सिंह , पंडित रंजीत कुमार, रंजन , अनूप, रौशन,सुनीता शर्मा ने बहनों को अक्षत-पुष्प की वर्षाकर तथा चन्दन टीका लगाकर स्वागत किया। सिन्दरी गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी रामप्रवेश भैया ने गायत्री महाविज्ञान पुस्तक तीनों छात्राओं को देकर विदाई सम्मान स्वरूप भेंट किया ।
अखिल विश्व गायत्री परिवार, देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आई छात्राओं ने छः दिनों के कार्यक्रम को सफल बनाया। छात्राओं द्वारा सिन्दरी, बलियापुर के स्कूल, शीतलपुर प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बलियापुर, मदर टेरेसा उच्च विद्यालय रांगामाटी, बिरसा मुंडा विधालय रांगामाटी, आइडियल पब्लिक स्कूल , उत्क्रमित मध्य विद्यालय बी.आई.टी. एवं प्रयास इंडिया गौशाला में बच्चों को नैतिक शिक्षा भारतीय संस्कृति, समाज हित, समय पर कार्य करना, विद्यार्थीयों को जीवन जीने की कला, वैज्ञानिक अध्यात्म, विद्यार्थियों को अधिक से अधिक अंक पाना, भाषण डिप्रेशन, योग प्राणायाम, प्रतिदिन के कार्य दैनंदिन रिपोर्ट अध्यात्म पर कार्य के लिए उत्साहित किया । गायत्री ज्ञान मंदिर सिन्दरी में डी एस भी भी से आई तीनों छात्राओं में बहन स्नेहा राणा, श्रुति मिश्रा एवं साधना जाधव ने कुप्रवृत्तियों से दूर रहना, अपने माता पिता से सप्रेम बात, विचार-व्यवहार रखना एवं सभी के साथ प्रेम बनाकर रहने पर प्रकाश डाला। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शांतिकुंज से आई बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की,
इसके साथ ही सिन्दरी बस्ती दुर्गा मंदिर, गायत्री प्रज्ञा पीठ र्माशलिंग यार्ड ,राजा बस्ती हरी मंदिर, जागृति जय माता दी मंदिर में छात्राओं द्वारा गायत्री मंत्रोच्चारण के बाद भजन कीर्तन की गई। हवन यज्ञ में ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों की संख्या में भाईयों बहनों ने बढ़-चढ़कर यज्ञ देव को आहुतियाँ देकर प्रसन्न हुए। कड़ाके की ठंड के बावजूद आसपास के गाँव से आई माताएँ बहनें, बच्चें, भाईबन्धु ने भक्तिभाव से दीप यज्ञ ,हवन यज्ञ के कार्यक्रम में भाग लिया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से बहनों द्वारा शांतिकुंज से आए छात्राओं द्वारा यज्ञ संपन्न हुआ। शहरपुरा मीरा मोहन धाम में लक्की सिंह ने बहनों को सम्मानित कर शिष्टाचार भेंट किया । इन छः दिवसीय कार्यक्रम में सिन्दरी एवं आसपास से आई गाँव की बहनों भाईयों ने बताया कि इस तरह की धार्मिक आयोजन समाज में एकता, सद्भावना, समय-प्रबंधन और आध्यात्मिक चेतना को मजबूत करते हैं । गायत्री मंदिर द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम बराबर आयोजित किए जाते हैं। जिसे सिन्दरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी जुड़ाव प्रेम भाव बढ़ता है। श्रद्धालु माताओं-बहनों की उपस्थिति यह सिद्ध करती है कि धार्मिक आस्था मौसम की कठिनाइयों से कहीं ऊपर है। गुरुदेव के सूक्ष्म संरक्षण में पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ, दीप यज्ञ आरती के साथ पूजा संपन्न कर । शांतिकुंज हरिद्वार से आई बच्चियों ने पूज्य गुरुदेव‌, माँ गायत्री से प्राथना किया कि सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं सफलता का संचार हो, सभी के दुख दूर हो, सभी को हर दिन की गायत्री मंत्र जाप से नई उर्जा मिलती रहें। छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्ची को सहयोग करना कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्टी आर. के. सिन्हा भैया , अशोक जी, रंजन जी , संगीता दी एवं अन्य भाई बहनों की उपस्थिति बनी रही।

NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *