देव भूमि उत्तराखंड के सात प्रयटक स्थलों की सस्ती यात्रा, बुकिंग शुरू…

देव भूमि उत्तराखंड के सात प्रयटक स्थलों की सस्ती यात्रा, बुकिंग शुरू…

पश्चिम बंगाल(ASANSOL): आसनसोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक संवाददाता सम्मलेन कर भारतीय रेलवे खानपान एंव पर्यटन निगम लिमिटेड भारतीय पर्यटकों के साथ -साथ अंतराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समुर्ध सांसकुर्तिक और धार्मिक विरासत से अवगत करवाने के उदेश्य से देव भूमि उत्तराखंड के सात परचलित और बेहद विख्यात पर्यटक स्थलों की दर्शनऔर सैर EZUBG14 टूर पैकेज के माध्यम से करवा रही है, जिसके लिये भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की शुरुआत की गई है, जो ट्रेन तीन दिसंबर को खुलेगी और 13 दिसंबर को वापस लौटेगी, यह टूर 10 रात और 11 दिनों की होगी, इस टूर के लिये प्रत्येक पैसेंजर से रेलवे स्पेशल श्रेणी के लिये 30,925 रुपए ले रही है, जबकि डिलक्स श्रेणी के लिये 38,535 रुपए ले रही है..

इस यात्रा के दौरान प्रत्येक यात्रियों की सुरक्षा वेवस्था को देखते हुए उनकी बीमा की भी वेवस्था की गई है, साथ ही उनके खान- पान के लिये ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड शाकाहारी भोजन, यात्रा के दौरान उनके विश्राम के लिये होटल, गैर वातानुकूलित, वातानुकूलित सड़क परिवहन सेवा समिल है, यह जानकारी आईआरसीटीसी के टुरीज्म मॉनिटर अमित मित्रा, एक्सीक्यूटिव टुरीज्म मधुवनती राय चौधरी, सीनियर सुपर वाइजर निखिल सोनार ने दी उन्होंने यह भी कहा की इस यात्रा कोलकाता से शुरू होगी, जो बर्धमान, आसनसोल, झांझा, बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर, लखनऊ होते हुए देव भूमि उत्तराखंड के टनकपुर, चमपावत, लोहाघाट, चौकोरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, भीमताल जैसे मशहूर पर्यटक स्थलों का दर्शन करवाएगी, उन्होंने यह भी बताया की इस यात्रा के दौरान पांच से 11 वर्ष के बच्चों को टिकट लेना होगा जबकि पाँच वर्ष के कम उम्र के बच्चों को यात्रा के दौरान कोई टिकट नही लेनी होगी वह मुफ्त मे सफर का आनंद ले पाएंगे, उन्होंने यात्रा की टिकट बुकिंग के लिये एक वेबसाईट भी बताया जो www.irctctourism.com है वहीं उन्होंने यात्रा सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिये दो मोबाइल नंबर भी बताया जो 8595904074/75 है..

NEWSANP के लिये आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *