देवघर के इस बैंक में अचानक घुसे छह हथियारबंद गुंडे, फिर मचा तहलका…

देवघर के इस बैंक में अचानक घुसे छह हथियारबंद गुंडे, फिर मचा तहलका…

देवघर(DEVGHAR) : सोमवार की दोपहर देवघर जिले का मधुपुर बाजार अचानक सनसनीखेज वारदात से दहल उठा। शहर के बीचों-बीच स्थित HDFC बैंक में फिल्मी अंदाज में घुसे छह हथियारबंद अपराधियों ने महज कुछ मिनटों में करोड़ों रुपये की डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। जिस वक्त यह घटना हुई, बैंक में रोज की तरह ग्राहकों की आवाजाही और कर्मचारियों की चहल-पहल थी, लेकिन अगले ही पल गोलियों की धमकी और मारपीट की आवाज़ें गूंजने लगीं।

डकैतों की एंट्री और खौफ का मंजर
चश्मदीदों के मुताबिक, हथियारबंद अपराधी जैसे ही बैंक में दाखिल हुए, उन्होंने सबसे पहले गार्ड और कर्मचारियों को काबू में किया। हाथों में रिवॉल्वर और देशी कट्टा देखकर बैंक कर्मचारी सहम गए। हथियारों के बल पर अपराधियों ने सबको किनारे कर दिया और मारपीट कर कर्मचारियों को बंधक जैसा बना लिया। पलभर में माहौल डर और खौफ से भर गया।

कैश और सोने को भरा बैग में
डकैतों की योजना बेहद सुनियोजित लग रही थी। उन्होंने सीधे कैश काउंटर को निशाना बनाया और वहां रखे नकद रुपये, सोने के सिक्के और कीमती सामान उठाकर बैगों में भर लिये। कुछ ही मिनटों में बैंक का कैश बॉक्स खाली हो गया। इसके बाद सभी जाते-जाते अपराधियों ने बाहर से शटर भी बंद कर दिया, ताकि पीछा करने की कोई कोशिश न हो सके।

डकैती के बाद पसरा सन्नाटा
अपराधियों के फरार होते ही बैंक के भीतर और बाहर अफरा-तफरी मच गई। लोग शटर खुलवाने के लिए जोर आज़माइश करने लगे। जब तक बाहर के लोग कुछ समझ पाते, लुटेरे गायब हो चुके थे। बैंक कर्मचारियों ने घबराते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस सायरन की आवाज़ से गूंज उठा।

तफ्तीश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लूटी गई रकम करोड़ों रुपये तक हो सकती है, लेकिन बैंक प्रबंधन और पुलिस ने अभी आधिकारिक तौर पर कोई आंकड़ा साझा नहीं किया है। वारदात की फैली खबर के बाद देवघर के एसपी कुमार सौरभ भी बैंक पहुंचे हैं। उनकी देखरेख में पुलिस की टीम अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही विशेष टीम भी बनाई गई है जो जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।

NEWSANP के लिए देवघर से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *