धनबाद(DHANBAD) : झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग चौथाईकूल्ही स्थित इमामबाड़ा के समीप गुरुवार की सुबह सड़क किनारे खड़ी एक कार मे अचानक आग लग गई। कार के मालिक द्वारा आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई । वही कार में आग लगने के दौरान लगभग एक घंटे तक अफरातफरी मची रही। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना उपरांत दमकल विभाग द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कड़ी मस्कत से आग पर काबू पाया। घटना के संबंध मे स्थानीय समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता फैज अहमद रिजवी ने बताया कि सुबह अचानक देखा कि सड़क किनारे खड़ी ज़ेन कार संख्या जेएच 10 आर 0940 मे अचानक आग लग गई।
कार चालक ऊपरकुलहि निवासी रिजवान आलम अपने बच्चों को स्कूल पहुंचा कर जैसे ही सड़क किनारे खड़ी कर सेल्फ स्टार्ट किया वैसे ही गाड़ी मे स्पार्क हो गया और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। कार चालक रिजवान आलम किसी प्रकार कार से बाहर निकल गया। इतने ही देर मे कार धू धू कर पूरी तरह से जल गई। आग की तेज लपटे और आवाज से पूरा हड़कंप मच गया। लोग इधर उधर भागते दिखाई दिए। जिसके बाद झरिया थाना प्रभारी को सूचना दी गई। झरिया थाना द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया।
NEWSANP के लिए धनबाद से सन्नी शर्मा की रिपोर्ट

