दुष्कर्म के आरोपी कोलकर्मी के भाई व जीजा का लोगों ने नाक-मुंह तोड़ा…

दुष्कर्म के आरोपी कोलकर्मी के भाई व जीजा का लोगों ने नाक-मुंह तोड़ा…

धनबाद(DHANBAD): सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर में बीते रविवार को मूकबधिर लड़की से दुष्कर्म मामले के आरोपित अजीत डोम के छोटे भाई अशोक कुमार व जीजा राजा कुमार को स्थानीय लोगों ने शनिवार को सरायढेला थाना मोड़ के पास पीटकर घायल कर दिया. राजा का नाक व मुंह टूट गया है. राजा कुमार बोकारो के दुग्दा का रहने वाला है. दोनों सरायढेला थाना में 23 दिसंबर की रात 11 बजे हुई आगजनी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देने आये थे. आगजनी मामले में भी पुलिस ने 13 नामजद समेत 150 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें उमेश बांसफोर, नरेश हांडी, विनोद रवानी, अशोक हांडी, मनीष बांसफोर, नेहाल कुमार, कुणाल कुमार, अनु देवी, चांदनी देवी, दीपक बांसफोर, उषा कुमारी, संजु देवी, प्रकाश बांसफोर को आरोपित बनाया गया है. वहीं पुलिस ने शनिवार को हुई मारपीट मामले में भी चंदन हांड़ी व रामा हांड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है…

क्या है घटना :
अशोक, राजा व उनके वकील जब थाना में आवेदन देकर लौट रहे थे, तब सरायढेला मोड़ पर चाय पीने के लिए रूके. अचानक से उनपर चंदन हांडी व रामा हांडी के साथ मिलकर कई अन्य लोगों ने हमला कर दिया. उनके वकील ने थाना में सूचना दी. मौके पर थाना प्रभारी नूतन मोदी व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे व चंदन व रामा को हिरासत में लिया. इसके बाद हिरासत में लिये गये लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर उनके साथियों ने गेट पर ही धरना दे दिया. वे घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भी नहीं जाने दे रहे थे….

पुलिस ने दर्ज किया 30-40 लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला :
सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों समेत 30-40 लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने की प्राथिमकी दर्ज की गयी है. इन लोगों ने पहली बार दुष्कर्म के आरोपित अजीत डोम को हिरासत में लेने की मांग को लेकर हंगामा किया था. इसके बाद अजीत डोम को हिरासत में लेने के बाद उसे जनता के हवाले करने की मांग को लेकर हंगामा किया था. इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें संजु हाड़ी, टुकिया हाड़ी, चांदनी हाड़ी, सोना हाड़ी, गीता देवी, ऊषा हांड़ी, अनु देवी, उजाला बांसफोर, सोनी देवी, सुरेश बांसफोर, सुमन हाड़ी, सादुल हाड़ी, महेश बांसफोर नामजद हैं….

घर में आग लगाने, गहने व 1.50 लाख रुपये नकद लूटने का आरोप :
अशोक ने सोमवार को घर घुसकर 13 नामजद समेत 150 लोगों पर हमला करने, लूटपाट व घर जला देने का आरोप लगाया है. शिकायत में अशोक ने बताया कि लगभग 150 लोगों ने उनके घर में घुसकर हमला किया और लूटपाट की. हमलावरों ने उनकी पत्नी के सोने के गहने चोरी किये और उनके घर में रखे 1.50 लाख रुपये नकद भी लूट लिये. इसके बाद हमलावरों ने उनके घर को आग लगा दी. इससे उनका घर पूरी तरह से जल गया. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी और उन्हें मानसिक रूप से अवसाद के दौर से गुजरना पड़ा….

क्या है मामला :
गौरतलब है कि मूकबधिर युवती से दुष्कर्म के बाद लोगों में आक्रोश था. सोमवार को लोगों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उसके घर का घेराव किया. पत्थरबाजी भी की. देर शाम तक हंगामा चलता रहा. लोगों ने आरोपित के परिजनों ने घर को अंदर से बंद कर दिया था. हालांकि आरोपित फरार हो चुका था. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, सरायढेला थाना के आधा दर्जन से ज्यादा जवान, पुलिस पदाधिकारी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आरोपित के परिजनों को घर से सुरक्षित निकाला था. परिजनों का आरोप है कि रात में उनके घर में आग लगा दी गयी…

NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *