जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): अब यह कहावत बकवास साबित हो रही है कि ” मुख्यमंत्री हेमंत है तो हिम्मत है । ” जमशेदपुर में चोरी की घटनाओं में बेतहासा वृद्धि से परेशान अब चोरों से निजात पाने के लिए लोग पलायन को मजबूर हो गएँ हैं। यहां दिन दहाड़ेअपराधी पिस्तौल लेकर लोगों को धमकता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं चोरी की घटना तो आम हो गई है। दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा जब चाहे चोर घटना को अंजाम दे दे। वैसे कार का टायर खोलते एक चोर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। आपको बता दे कि चोर एक मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार है पहले रेखीय करता है और फिर बड़े आराम से गाड़ी का चक्का खोल फरार हो जाता है।
चोर के दिलेरी तो देखिए की दिन के उजाले में चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम थाना प्रभारी को सूचना देकर थक चुके हैं थाना प्रभारी शायद चोर से मिला है। जिसके कारण प्रभारी कोई कार्रवाई नहीं करते। वही एसपी दरबार तक पहुंच चुके हैं और अब मंत्री को गुहार लगाकर मुख्यमंत्री तक पहुंचेंगे नहीं तो इस इलाके को खाली कर दूसरे इलाके में चले जाएंगे। यानी चोरों के आतंक ऐसा कि लोग पलायन करने को मजबूर है। ऐसे में क्या यह टिप्पणी बकवास नहीं है कि.
NEWSANP के लिए जमशेदपुर से ब्यूरो रिपोर्ट