धनबाद(NIRSA): आगामी दुर्गा पूजा को लेकर धनबाद जिले भर में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है, पुलिस अधिक्षक ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के लिए जिले भर के सभी थाना प्रभारीयो के साथ बैठक कर चुकी है तथा कई निर्देश भी दिए गए हैं एवं जिले के संबंध सभी थनाओं में शांति समिति की बैठक आयोजन कर आगामी दुर्गा पूजा सौहार्द पूर्ण मानने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस के द्वारा सभी पूजा समितियां को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह सप्तमी से पहले पूरे पूजा पंडाल को सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रखने का काम पूरा कर लें. खासकर इन और आउट में बेहतर कैमरे लगाने का निर्देश पूजा समितियां को दिया गया है. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं इसकी जांच के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है.
शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले पूजा पंडालों का विजिट कर बाकायदा, सीसीटीवी को चेक करेंगे जो भी दर्शनार्थ पूजा के दौरान घूमने फिरने आए उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानियां न हो एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की बात की ही गई है..
उसी के तहत रविवार की संध्या चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रामजी राय अपने दल बल के साथ पूरे चिरकुंडा क्षेत्रो में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को यह संदेश दिया की सभी नगरवाशी दुर्गा पूजा को सौहार्द एवं शांतिपूर्वक बनाएं..
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट