दुर्गा पूजा के लेकर पूजा पंडालों व मंदिरों से भक्तों ने निकाली भव्य कलश यात्रा

दुर्गा पूजा के लेकर पूजा पंडालों व मंदिरों से भक्तों ने निकाली भव्य कलश यात्रा

झरिया(JHARIA ): बस्ताकोला क्षेत्र संख्या 9 अंतर्गत कोलियरी क्षेत्रों में होने वाली माता दुर्गा की पूजा को लेकर गुरुवार को गाजे बाजे के साथ माता का जयकारा लगाते हुए विभिन्न पंडालों व मंदिरों से भक्तों ने निकाली भव्य कलश यात्रा..

इस दौरान महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंहा, परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह एवं प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह ने कुइयां सहित कई पूजा पंडाल में आकर माता दुर्गा के दरबार में माथा टेक क्षत्रे की जनता व कर्मियों की खुशहाली के लिए कामना किया।मौके पर आमटाल के मुखिया संजय गोराई, कुइयां पूजा कमेटी के देवरंजन दास कैलाश सिंह विजय सिंह, नीताइ माजी ने जी एम श्री सिन्हा को शाल देकर सम्मानित किया..

वही गोलकडीह पूजा पंडाल से आचार्य हकीम लाल पांडे के नेतृत्व में 251 कलश यात्रा निकल गया जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए अलकडीहा तालाब पहुंचा, जहां आचार्य हकीम लाल पांडे ने भक्तों को गंगा पूजन विधिवत करवाया तत्पश्चात जलभरनी कार्य पूरा कर वापस मंदिर प्रांगण पहुंचे जिसके बाद माता की पूजा प्रारंभ हुआ। मौके पर पूजा कमिटी सदस्य अशोक कुमार श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, जगदीश साव,गोविंद यादव, विजय सिंह, उदय सिंह, सुबोध सिंह, मनोज साव आदि लोग थे। वही एमओसीपी सेक्टर 1 से 151 कलश यात्रा निकाला गया जंहा बंगाल से आए पुजारी प्रशांत अचार्य ने पूजा अर्चना कराई इस अवसर पर रितेश निषाद, मानिक महतो, तपन रजक, मिंटू साह, रामनरेश सिंह, दिनेश पंडित, भूखल महतो, पिंटू बाउरी थे। इसके अलावा कुइयां,आमटाल गोल्डेन पहाड़ी, घनुडीह आदि जगहों पर भी पूजा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई..


NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *