सिंदरी(SINDRI): धनबाद दुर्गा पूजा के अवसर पर सिंदरी में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए शनिवार को सिंदरी के विभिन्न क्षेत्रों में सिंदरी थाना द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च एसीसी,होते हुए रांगामाटी,शहरपुरा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। उक्त फ्लैग मार्च को देख सिन्दरी के लोगों ने फ्लैग मार्च किये जाने की काफी सराहना की..
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट