
धनबाद(निरसा)।कापासारा दुर्गा पूजा समिति एवं महास्वेता कला केंद्र डांस एकादमी गोपालपुरा द्वारा सप्तमी के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों के साथ साथ बड़े बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मण मोह लिया। गणेश बंदना के साथ शुरू हुई कार्यक्रम में लोक नृत्य, बॉलीवुड नृत्य सहित कई तरह के अन्य नृत्य प्रस्तुत किया। डांस एकादमी के संचालक बरनाली पाल ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कहा की मेरे पिताजी कापासारा में नौकरी करते है। मेरा यहां कार्यक्रम आयोजन करने के पीछे यह सबसे बड़ा उद्देश्य है। कुछ बच्चे दस साल से नृत्य सिख रहे है। मै क्लासिकल डांसर हूं। इस मौके पर बाप्पा गोस्वामी, काकुली मुख़र्जी, अजय पासवान, विमल रवानी, रीता रवानी, अभिजीत घोष, योगेश दत्ता सहित काफी संख्या में श्रद्धालु एवं अभिभावक मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…