दुर्गापुर(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल दुर्गापुर आईक्यूसिटी मेडिकल कॉलेज द्वितीय वर्ष की उड़ीसा की रहने वाली छात्रा के साथ रेप मामले मे पुलिस ने तबातोड़ छापेमारी कर अबतक कुल चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकि का एक और आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, जिसको धर दबोचने के लिये पुलिस जगह -जगह छापेमारी कर रही है, वहीं एक तरफ जहाँ मामले मे फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच नमूने एकत्रित कर ले गई है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से भी घटना स्थल के जाँच कर रही है, वह इस लिये की जाँच परिकिर्या मे कुछ छूट ना जाए, वहीं मामले मे राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले मे आईक्यूसिटी अस्पताल से लेकर दुर्गापुर नगर निगम व पुलिस की भूमिका पर रिपोर्ट तैयार कर रही है साथ ही राज्य मे महिला सुरक्षा और राज्य की क़ानून वेवस्था पर भी सवाल उठा रही है, वहीं अगर हम बात करें राज्य की अन्य राजनीती दलों की तो वह भी लगातार मामले को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल पर दबाव बना रहे हैं.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

