दुर्गापुर(DURGAPUR): पश्चिम बंगाल दुर्गापुर फरीदपुर थाना अंतर्गत आरती ग्राम इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में हुई जोरदार धामके ने पुरे इलाके के लोगों मे दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, इलाके का हर कोई हैरान है की उक्त मकान मे इतना जोरदार धमाका हुआ तो हुआ कैसे, कुछ लोगों का तो यह भी मानना है की हो ना हो उक्त मकान ने बम का जखीरा रखा होगा जो बम किसी कारण अचानक से ब्लास्ट हो गया, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दि है. इस घटना को लेकर विस्फोट वाले स्थान को पुलिस ने घेर दिया है. बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट इतनी जबरदस्त थी परित्यक्त मकान का टीन का बना छत उड़ गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट वाले मकान के पास ही तृणमूल श्रमिक संगठन के नेता शेख अफजल का मकान है.पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
NEWSANP के लिए दुर्गापुर से अतीक रहमान की रिपोर्ट

