दुर्गापुर(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल दुर्गापुर आईक्यूसिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल गेट के सामने कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया है, यहाँ तक की उन्होंने अस्पताल के गेट को तोड़ने का भी प्रयास किया है, इस दौरान अस्पताल परिसर मे तनाव की स्थिति बन गई, फिलहाल अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने अस्पताल की सुरक्षा की कमान संभाल रखा है, वहीं पुलिस भी मौके पर मौजूद है और प्रदर्शनकारीयों को नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है, इसी बिच प्रदर्शनकारी कांग्रेस कर्मि अस्पताल गेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही न्याय की मांग कर रहे हैं, इसके अलावा राज्य की क़ानून वेवस्था व महिला सुरक्षा के ऊपर सवाल उठाकर लगातार राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर दबाव बनाए हुए हैं, इसके अलावा वह मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को मुख्यमंत्री पद से स्तीफा देने की भी मांग कर रहे हैं.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

