नई दिल्ली(NEW DELHI):झारखंड के जननायक और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है।सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचे और शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। पिता के निधन का दुख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चेहरे पर साफ झलक रहा था। इस भावुक पल में प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी और विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। शिबू सोरेन के निधन से पूरे झारखंड में शोक की गहरी छाया है, और उनके समर्थक उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़े हैं।
NEWSANP के लिए नई दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

