दिल्ली(NEW DELHI): लाल किला के पास हुए भीषण धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों को टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ी चैट्स और कॉल डिटेल्स के जरिए साजिश का सुराग मिला है। सूत्रों के मुताबिक, हमले की पूरी योजना टेलीग्राम पर बने एक गुप्त चैनल के ज़रिए तैयार की गई थी।
जांच में सामने आया है कि कई संदिग्ध खातों से एन्क्रिप्टेड संदेशों का आदान-प्रदान हुआ था, जिसमें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विस्फोटक रखने की चर्चा की गई थी। एनआईए और साइबर सेल अब इस टेलीग्राम चैनल के एडमिन और उससे जुड़े नंबरों की तकनीकी ट्रेसिंग कर रही है।
एजेंसियों को शक है कि इस चैनल का संचालन भारत से बाहर बैठे हैंडलर द्वारा किया जा रहा था, जो देश के अंदर सक्रिय स्लीपर सेल से संपर्क में था।
वहीं, गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर आतंक फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

