बंगाल मे प्रवेश करने वाली तमाम वाहनों को किया जा रहा गहमी से जाँच…
आसनसोल(ASANSOL): दिल्ली में लाल किले के पास खड़ी एक कार में सोमवार शाम हुई बम धमाके के बाद कोलकाता सहित पुरे राज्य के तमाम जिलों मे हाई अलर्ट कर दिया गया है और बंगाल मे प्रवेश करने वाली तमाम वाहनों की गहमी से जाँच की जा रही है, वह इस लिये की जो घटना देश की राजधानी दिल्ली मे घटी वह घटना पश्चिम बंगाल मे नही दोहराई जा सके, जिसको देखते हुए सड़क से लेकर हवाई मार्ग के अलावा जल मार्ग व ट्रेन सेवा पर भी कड़ी नजरदारी रखी जा रही है, इसके अलावा टूरिस्ट प्लेस के अलावा धार्मिक स्थलों सहित कई अन्य संदिग्ध स्थलों पर खास कर नजरदारी रखी जा रही है, इसके अलावा होटलों और किराए पर रहने वाले हर लोगों की पूरी डिटेल्स मकान मालिकों को जुटाकर रखने की साफ हिदायत भी दी गई है.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

