पटना(PATNA): दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद एनडीए में उत्साह का माहौल है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में जो हालात है 225 सीट तो छोड़ दीजिए 243 सीटों पर हमारी जीत होने जा रही है और हम तो चाहते हैं कि एक भी सीट विपक्ष को नहीं मिले। उन्होंने कहा कि विपक्ष एक सीट के लिए तरसेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं बहुत अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं, यह बिहार के लिए गौरव की बात है।उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता प्रगति यात्रा में जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात किसी प्रगति यात्रा में जो भी घोषणा कर रहे हैं उसे कैबिनेट से मंजूर भी करवा रहे हैं।
कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर की ओर से अपनी ही पार्टी पर गठबंधन को लेकर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनका अपना मामला है लेकिन जवाब में सवाल पूछा है तो सुन लीजिए, इंडिया गठबंधन हमारे नेता ने बनाया लेकिन उस इंडिया गठबंधन का क्या हुआ। इंडिया गठबंधन बिखर चुका है।
तेजस्वी यादव के महिला सम्मान योजना पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जिसके परिवार में ही सम्मान न हो वह क्या महिला सम्मान की बात करेंगे।
NEWSANP के लिए पटना से ब्यूरो रिपोर्ट