दिल्ली ब्लास्ट: दोपहर में 2,900 किलो विस्फोटक बरामद, शाम होती ही लाल किले के पास जबरदस्त ब्लास्ट, जांच एजेंसियां एक्टिव…

दिल्ली ब्लास्ट: दोपहर में 2,900 किलो विस्फोटक बरामद, शाम होती ही लाल किले के पास जबरदस्त ब्लास्ट, जांच एजेंसियां एक्टिव…

नई दिल्ली(NEW DELHI): लाल किला के करीब मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम एक चलती कार में बहुत तेज ब्लास्ट हुआ। यह धमाका इतना तेज था कि आस-पास के 100 मीटर के दायरे में खड़ी गाड़ियां चपेट में आ गईं। धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई, दो की पहचान हो गई है। जबकि 24 से ज्यादा जख्मी हो गए। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, कई की हालत बेहद गंभीर है। इस विस्फोटक के बाद देशभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। ब्लास्ट की वजह देर रात तक पता नहीं चल सकी।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोल्छा ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6:52 बजे भीनी गति से चल रही कार रेड लाइट पर आकर रुकी, जिसमें सवार लोग भीतर ही बैठे थे। अचानक तेज विस्फोट हुआ, जिसकी वजह से आस-पास खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कुछ लोगों की मौत हुई है, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। दिल्ली पुलिस, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) समेत तमाम जांच एजेंसियां तफ्तीश कर रही हैं। गृह मंत्री का कॉल आया था, जिन्हें लगातार अपडेट दिया जा रहा है।

एम्नीशियम नाइट्रेट से ब्लास्ट करने की आशंका है, जो 350 किग्रा इस्तेमाल होने पर 100 मीटर तक असर दिखा सकता है। चश्मदीदों ने कहा, धमाके से भगदड़ मच गई। चाँदनी चौक, भागीरथ पैलेस और लाजपत राय मार्केट में भी अफरा-तफरी मच गई। ब्लास्ट वाली जगह के आस-पास करीब एक दर्जन गाड़ियों के परखचे उड़ गए, जिनमें कारें, ऑटो, ई-रिक्शा और टू-व्हीलर्स थे। रोड पर कुछ मुसाफ़िरों के शरीर के अंग बिखरे पड़े थे। फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने विस्फोटक को चपेट में आई गाड़ियों में लगी आग पर 7:29 बजे तक काबू पा लिया।

फिदायीन तो नहीं?
अगर यह आतंकी हमला हुआ तो कार में जिस तरह से ब्लास्ट हुआ है, उससे फिदायीन हमले की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस कार में तीन लोग सवार थे। लाल किला गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के प्रोग्राम से भी यह रहे हैं, जिसमें 25 नवंबर को भी आयोजन होना है। पीएम के आने की संभावना भी, लिहाजा इस नज़रिए से भी ब्लास्ट को देखा जा रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसियाँ भी दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।

2900 किलो विस्फोटक बरामद
सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों से तीन डॉक्टरों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें जम्मू कश्मीर के डॉक्टर मुज़म्मिल शाकील और लखनऊ की डॉक्टर शाहीन शामिल है। इससे पहले एक डॉक्टर आदिल अहमद को पकड़ा गया था। पुलिस का दावा ये भी है कि फरीदाबाद से करीब 2900 किलो विस्फोटक सामग्री मिली है, जिसमें 360 किलो विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) अल फलाह मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने वाले डॉ. मुज़म्मिल के यहाँ से मिला है। वह धौज गांव में किराये के मकान में रह रहा था। जबकि फतेहपुर तगा में एक इमाम के यहां से 2550 किलो विस्फोटक मिला है। वहीं, पुलिस के मुताबिक डॉ. शाहीन की कार से एक AK 47 राइफल भी बरामद की गई है। जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवांतुल हिंद के आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया गया है।

NEWSANP के लिए नई दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *