दिल्ली(DELHI): दिल्ली के पंजाबी बस्ती के गुरद्वारा सब्जी मंडी के पास पुराना घर गिर गया. घटना को लेकर रात में 3 बजे फायर सर्विस को कॉल प्राप्त हुआ. फायर विभाग के मुताबिक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के अनुसार यह बिल्डिंग एमसीडी द्वारा पहले ही असुरक्षित घोषित की जा चुकी थी. हादसे के समय इमारत खाली थी, जिससे बड़ी त्रासदी टल गई. मलबे में कुछ वाहन दबे, जबकि बगल की इमारत में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
स्थानीय ने बताया- क्या हुआ था?
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मकान का नंबर 2482 था और इसके गिरने की आशंका पहले ही जताई गई थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. उन्होंने कहा, “रात करीब 3 बजे अचानक पूरी इमारत गिर गई और आसपास अफरा-तफरी मच गई. मैंने हल्ला मचाया जिसके बाद सभी बाहर निकले लेकिन तब तक घर गिर चुका था, इसमें मेरी दादी को हल्की खरोच आई है.”
NEWSANP के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट