ब्रेन स्ट्रोक से जूझ रहे मंत्री रामदास सोरेन से मिलने पहुंचे डॉ. इरफान अंसारी, कहा – “पूरा झारखंड साथ है”
दिल्ली(DELHI):झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पहुंचे अपोलो अस्पताल, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात कर जाना हालचाल
दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी की तबीयत का हालचाल जाना। सोरेन जी को हाल ही में ब्रेन स्ट्रोक आया है, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे वर्तमान में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।
डॉ. अंसारी ने मौके पर पहुंचकर न सिर्फ डॉक्टरों की टीम से विस्तृत जानकारी ली, बल्कि परिवारजनों से भी भेंट की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने सोरेन जी के पुत्र से विशेष रूप से मुलाकात कर उनके मनोबल को मज़बूती दी। साथ में हमारे साथी कुणाल सारंगी भी वहाँ मौजूद है
जानकारी के अनुसार, बाथरूम में अचानक गिरने से सोरेन के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे ब्रेन में ब्लड क्लॉट हो गया।हालत गंभीर किंतु स्थिर बताई जा रही है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा के तहत उनका इलाज चल रहा है, और डॉक्टरों ने सकारात्मक संकेत दिए हैं।
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा की “रामदास सोरेन जी हमारे सहयोगी ही नहीं, झारखंड के एक समर्पित जनसेवक हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। पूरा झारखंड उनके साथ है।”
हम सभी प्रार्थना करते हैं कि रामदास सोरेन जी जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हों और पुनः जनसेवा में सक्रिय हों।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

