दिल्ली(DELHI):सोशल मीडिया पर दोस्ती करना हल्द्वानी के एक युवक को महंगा पड़ गया। दिल्ली निवासी बताने वाली एक युवती ने पहले शादी का वादा किया और फिर उसे ट्रेडिंग के जरिए करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर 14 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुआ पूरा खेल
हल्द्वानी निवासी युवक की पहचान सोशल मीडिया पर ऋचा सचदेवा नाम की महिला से हुई। बातचीत के दौरान महिला ने खुद को दिल्ली की रहने वाली बताते हुए युवक से ऑनलाइन शादी का प्रस्ताव रखा। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और महिला ने उसे निवेश और ट्रेडिंग के जरिए तीन महीने में करोड़पति बनाने का भरोसा दिलाया।
युवक को विश्वास दिलाने के लिए महिला ने पहले छोटे-छोटे मुनाफे दिखाए और फर्जी स्क्रीनशॉट भेजे। इन झूठे सबूतों पर भरोसा कर युवक ने करीब 14 लाख रुपये महिला द्वारा बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए।
ठगी का अहसास ऐसे हुआ
जब युवक ने अपने पैसे और मुनाफे को निकालना चाहा तो महिला टालमटोल करने लगी। बार-बार बहाने बनाने पर युवक को शक हुआ और तब जाकर उसे अहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है।
युवक ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज
पुलिस की अपील
कराई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर दोस्ती और भरोसा जीतकर लोगों को ठग रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के निवेश, शादी या जल्दी अमीर बनाने वाले ऑफर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट