धनबाद(DHANBAD): धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर हटिया माडा कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है। एक युवक चोरी की नीयत से एक मकान में घुसा, लेकिन घर के लोगों और स्थानीय निवासियों की सतर्कता से वह मौके पर ही पकड़ लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे एक पोल से बांधकर रखा और तत्काल इसकी सूचना धनबाद थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई।
स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को कुम्हार पट्टी का निवासी बताया। वहीं इस मामले के भुक्तभोगी गुड्डू सिंह ने बताया कि दो दिन पहले भी यही युवक उनके घर के आसपास रेकी करने के उद्देश्य से आया था। उस समय उसने भूख लगने की बात कहकर खाने के लिए 10 रुपये मांगे थे, जिसे उन्होंने दे दिया था।
फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किसी गिरोह से जुड़ा है या नहीं। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

