यूपी(UP): हापुड़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सात फेरों से पहले भरोसे की डोर टूटी और रिश्ता सीधे थाने की चौखट तक जा पहुंचा। पिलखुवा के गांव पूठा हुसैनपुर निवासी गुलशन की कहानी आज पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। गुलशन का इल्जाम है कि उसने अपनी पत्नी पायल रानी को मेहनत-मजदूरी कर पढ़ाया-लिखाया। दिन-रात एक कर उसका सपना संजोया, उसे पुलिस में दारोगा बनते देखने का। वक्त बदला, किस्मत चमकी और पायल रानी वर्दी पहनकर दारोगा बन गईं। इल्जाम है कि नौकरी मिलने के कुछ ही समय बाद रिश्तों में दरार आ गई। गुलशन के मुताबिक, 13 नवंबर 2025 को पत्नी ने उसके और उसके पूरे परिवार माता-पिता, भाई, बहन और भाभी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज करा दिया। गुलशन का कहना है कि दोनों की पहचान साल 2016 से थी और 2022 में कोर्ट मैरिज की गई थी। आज वही रिश्ता कागजों में अपराध बनकर दर्ज है। पत्नी वर्तमान में बरेली में दारोगा के पद पर तैनात हैं। खुद को बेगुनाह बताते हुये गुलशन SP कार्यालय पहुंचा और निष्पक्ष जांच की मांग की।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

